हाथ ठेला लेकर सब्जी व्यापारी थोक में पहुंचे थाने

बुढ़ार। बुधवार की शाम कस्बे में हाथ ठेले में सब्जी और फलों की दुकान लगाने वाले व्यापारियों को कोरोना गाइड लाईन का पालन कराने पहुंचे वर्दीधारी के व्यवहार से व्यापारी उखड़ गये। थोड़ी ही देर में दर्जनों हाथ ठेला व्यापारी अपनी दुकाने लेकर थाना परिसर जा पहुंचे, पुलिसकर्मी पर आरोप था कि वह आया तो, कोरोना गाइड लाईन का पालन कराने, लेकिन उसने बाजार में सब्जी खरीद रही महिला से दुव्र्यवहार किया, जिसको लेकर दुकानदार एकजुट हो गये और उस पर कार्यवाही कराने की मांग लेकर, पूरा बाजार ही थाना परिसर जा पहुंचा।
प्रभारी की समझाईश से सुलझा मसला
रेलवे पुल के नजदीक दर्जन भर से ज्यादा सब्जी व्यापारी ठेले पर सब्जी का विक्रय कर रहे थे। व्यापारियों के द्वारा एक ही स्थान पर भीड़ एकत्र कर व्यापार किया जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस नें जब सख्ती से समझाईश दी और इन व्यापारियों को कहा कि भीड़ एकत्र न करते हुए चलित रुप से अपना ठेला ले जाकर व्यापार करें, इससे नाराज दर्जन भर से ज्यादा सब्जी व्यापारी अपने ठेले के साथ बुढ़ार थाने के अंदर पहुंच गये। भीड़ एकत्र देख थाना प्रभारी नें ठेले व्यापारियों को समझाईश दी, थाने से बाहर किय, थाना प्रभारी की समाझाईश के बाद सभी सब्जी ठेला व्यापारी चलित रुप से व्यापार करना स्वीकार किया।
व्यापारियों की मनमानी
लॉकडाउन लगने के दूसरे ही दिन बुढार सब्जी मंडी में व्यापारियों की मनमानी सामने आ चुकी है। जहां प्रशासनिक आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई थी, जिसके बाद जिले में तैनात पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकनें के लिये गाइडलाइन का पालन करनें के साथ ही व्यापार करनें की अपील कर समझाईश दी गई थी।
संक्रमण रोकने सख्ती की जरुरत
जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देख जहां एक तरफ 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक तक लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं दूसरी तरफ इससे निपटने के लिये मॉस्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर प्रशासन लगातार सख्त है। यदि आमजन व व्यापारियों द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो, स्थिति और भयावह हो सकती है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।