कलाकृति क्लब का कुलपति ने किया उद्घाटन

0

शहडोल। विश्वविद्यालय में कलाकृति क्लब का उद्घाटन समारोह और प्रदर्शनी नवलपुर कैंपस के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्यअतिथि कुलपति, कुलसचिव सभी क्लब्स की संयोजक प्रोफ. मनीषा तिवारी एवं सह संयोजक प्रोफेसर गीता सराफ, कलाकृति क्लब की सयोजक प्रोफ. नीलिमा खरे एवं सह संयोजक डॉ. वंदना राम, डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. रचना दुबे के साथ सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलाकृति का क्लब डॉ. वंदना राम द्वारा बनाया गया लोगो एवं बैनर का डिजिटल अनावरण कुलपति द्वारा किया गया। कुलपति ने विद्यार्थियों को क्लब सिस्टम के बारे मे बताया और अपने अनुभव साझा करते हुआ उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी कला को प्रदर्शित करे। कुलसचिव ने क्लब सिस्टम के फायदों के बारे मे बताया सभी क्लब्स की संयोजक प्रोफ. मनीषा तिवारी ने विद्यार्थियों को सभी क्लब्स से अवगत कराया और सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। कलाकृति क्लब की सयोजक प्रोफ. नीलिमा खरे ने कलाकृति क्लब के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों एवं विधाओ के बारे मे विद्यार्थियों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय के नवलपुर कैंपस के न्यू अकादमिक बिल्डिंग मे विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए क्राफ्ट एवं आर्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसके अंतर्गत रंगोली, मेहंदी, कपडे, आभूषण, बैग, सजावटी सामान, मंडला, ट्राइबल आर्ट इत्यादी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रो. तारामणि श्रीवास्तव, प्रो. नीलमणि दुबे, प्रो. संगीता मसी, प्रोफ. सुनीता बाथरे, डॉ. एच. एल. मरावी, डॉ. पी. डी. रावत डॉ. रूचि सिंह, डॉ. ज्योति सिंह,  डॉ. योगिता बसेने,  डॉ. मौसमी कर, डॉ. ब्रिजेन्द्र पाण्डेय, अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वंदना राम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed