सेवा निवृत्त कर्मचारी आरटीओ कटनी में लिस्ट लेकर हिसाब-किताब में संलग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( हलाकि halehulchal इस वायरल video के सत्यता की कोई पुष्टि नही करता है । )
सेवा निवृत्त कर्मचारी आरटीओ कटनी में लिस्ट लेकर हिसाब-किताब में संलग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( हलाकि halehulchal इस वायरल video के सत्यता की कोई पुष्टि नही करता है ।)
कटनी॥ जिला परिवहन कार्यालय में एक सेवानिवृत्त बाबू के द्वारा कथित रूप से लेन देन का एक वीडियो शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जो कार्यालय के अंदर जबलपुर के सेवानिवृत्त बाबू का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से रिटायर्ड बाबू कटनी आता है और यहां के काम में सहयोग करता है। सरकारी कार्यालय में बकायदा टेबल-कुर्सी लगाकर विभाग के काम काज निपटाता है। मीडिया के माध्यम से कलेक्टर तक पहुंचे वीडियो को लेकर उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही है। हलाकि halehulchal इस वायरल video के सत्यता की कोई पुष्टि नही करता है। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह दिख रहा है कि किसी एजेंट से विभाग में काम कराने के एवज में नकद रुपए लिए जा रहे हैं। पहले एजेंट रुपए गिनता है, इस दौरान कहा जाता है कि लगभग 38 हजार रुपए खर्च आ रहा है इसमें, इसके बाद सेवानिवृत्त बाबू रुपए गिनकर अपने जेब में रख लेता है। इतना ही नहीं सेवानिवृत्त बाबू के हाथ में एक लिस्ट भी है। विभाग से जुड़े लोगाें ने बताया कि वह एजेंटों की लिस्ट है, जिनसे विभागीय काम कराने के बदले में सेवा शुल्क वसूल किया जाता है। आरटीओ कार्यालय में चल रही धांधली का वायरल वीडियो कलेक्टर अवि प्रसाद तक पहुंचाया गया । शिकायत में कहा गया है कि सेवा निवृत्त कर्मचारी आरटीओ कटनी में लिस्ट लेकर हिसाब-किताब में संलग्न है। बाबू जबलपुर से आता है एवं लिस्ट लेकर दिन भर वसूली करता है। लोगों का मानना है कि भोपाल के बाद ये दूसरा प्रकरण हैं, जहां खुलेआम लिस्ट बनाकर नेताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से लाखों रुपए की वसूली की जा रही है।( हलाकि halehulchal इस वायरल video के सत्यता की कोई पुष्टि नही करता है ।)