विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का मिल रहा लाभ : विधायक

0

उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यक्रम का शुभारंभ बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह व्दारा करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पथरहठा से किया गया। ग्राम पथरहठा में आयोजित यात्रा को संबोधित करते विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओ की जानकारी जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के नए नए कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है ताकि महिलाओं को धुंआ से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जीवन मे खुशहाली लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे भी आगे आये और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि विधानसभा निर्वावन 2023 के दौरान जिले के ग्राम धुपखडा मतदान केन्द्र में शत प्रतिशत मतदान हुआ है उसी प्रकार जिला अधिकारी अपने विभाग की शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुचाये। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुँचाना, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। शिविर के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाए गए है, उसका सभी जन लाभ उठायें। विभिन्न विभागो के अधिकारी शिविर वाले ग्रामो में विभागीय योजनाओ के लाभ वितरण तथा पूर्व में लाभान्वित हितग्राहियो की तैयारी के साथ आये। कार्यक्रम में एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिह, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेरणा सिंह, जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक-1 सरिता सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राम नारायण पयाशी, पंकज तिवारी, हरी गुप्ता, दिवाकर सिंह, मून सिंह, अनुराग शुक्ला सहित जिला प्रमुख अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। पंकज तिवारी ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार ने अनेको योजनाओं का संचालन किया है, जिसके माध्यम से लोगो के जीवन मे परिवर्तन आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर आयोजित किये गए है इसका सभी जन लाभ उठाएं। रामनारायण पयासी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। कृषि को लाभ का धंधा बनाया गया है। बिजली पानी की व्यवस्था की गई है। योजनाओ का लाभ लेकर जीवन में क्रांति लाई जा सकती है। चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े लोगो की चिंता की, और विभिन्न योजनाओ का संचालन किया है। भारत का कोई नागरिक भूखा नहीं सोये, इसके लिए अनाज की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed