विद्युत शीघ्र शुरू करने कलेक्ट्रेट लालटेन लेकर पहुंचे ग्रामीण
शहडोल। जिले के ग्राम कोपरा, सगरा टोला कुरकुटी सहित आधा दर्जन ग्रामों के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हम आदिवासियों को बिजली दो के नारे लगाये, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतरौठी, कछार और नवाटोला में विद्युत व्यवस्था शीघ्र शुरू कराने की मांग की। तराईटोला, कोटी, चिरईपानी और ठुगगुन डोल में विद्युत व्यवस्था शीघ्र शुरू कराने कलेक्टर में लालटेन लेकर धरना दिया।