सेना भर्ती के प्रशिक्षण में विराट क्षत्रिय महासभा करेगा शिविर का आयोजन

शहडोल। विराट क्षत्रिय महासभा सोहागपुर व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शहडोल द्वारा मैकलांचल के युवाओं को देश की सेवा हेतु तैयार करने के लिए एक शिविर का आयोजन करना चाहता है, जिसमें युवाओं को अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में सेना भर्ती से संबंधित सभी तरह के शारीरिक परीक्षण परीक्षा व लिखित परीक्षा की तैयारी करवाया जाएगा, अत: आप सभी से अपेक्षा है कि इस संबंध में जो भी सुझाव आपके पास हैं कृपया संगठन को अवगत कराएं और आपके गांव में 16 से 20 वर्ष के युवाओं की सूची, जो दसवीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण है संगठन को 21 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं, जिससे युवाओं के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था संगठन कर सकें। जिसकी जानकारी संगठन मंत्री नरेन्द्र सिंह शेखावत, रामराज सिंह तोमर एवं राजेश ङ्क्षसह डोगरें ने दी।