सीएमओ की लापरवाही से नगपालिका क्षेत्र में कचरे का अंबार

0

प्रेम अग्रवाल (मामा) -9993498357

सब्जी मंडी में नही हो रही सफाई, मंडी के अधिकारी और सीएमओ की मनमर्जी

एक तरफ देश भर में सफाई को लेकर सरकार के द्वारा स्वच्छ भरत अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था बना रहे, जिसके लिए प्रशासन के द्वारा अब तक करोडो रूपए से भी ज्यादा खर्च किया जा चुका है, परन्तु उन करोडो रूपए मेंं नपा के अधिकारियो ने कुंडली मार कर सारे पैसो को अपने खाते में तबदील कर लिया जाता है, जिसका खामियाजा नागरिको को भुगतना पडता है।

अनूपपुर। इन दिनों सब्जी मंडी का हाल कुछ ऐसा हो गया है मानो यहां कभी सफाई ही नहीं हुई, नगर पालिका के द्वारा लाखों रूपये सफाई के नाम से निकाली जाती है, लेकिन वह भी कागज तक सीमित है। मंडी से निकालने वाली गंदगी को सड़को पर फेंक दिया जाता है, जिसका नतीजा यह निकलता है कि सड़को पर पशुओं का जमावड़ा लग जाता है और इसके बाद इन सब्जियों से निकलने वाली दुर्गंध का सामना यहां रहने वाले रहवासियों और इस मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों को करना पड़ता है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत की गई पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गंदगी का लगा रहता है अंबार
शहर स्थित सब्जी मंडी से निकलने वाली गंदगी के साथ बचे गले और सड़े टमाटरों को सड़कों पर फेंका जा रहा है, जिससे यहां गंदगी के अंबार लगे रहते है और इस गंदगी की सफाई के लिए कोई आगे नहीं आता। यहां रहने वाले लोगों की शिकायत है कि गंदगी और दुर्गंध इतनी अधिक है कि यहां सांस लेना बेहद मुश्किल है। एक तो पशु यहां गंदगी बिखेर जाते है वहीं सड़ी सब्जी की दुर्गंध सहन कर करके लोग परेशान हो गए है।
मूकदर्शक बना नगरपालिका


मंडी के व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं द्वारा मौखिक रूप से की गई शिकायतों पर अब तक न तो मंडी विक्रेताओं ने सुनी और न ही किसी प्रशासन के बड़े अधिकारी ने जबकि यहां की गंदगी की शिकायतें अधिकारियों से कर चुके है। सड़ी सब्जियां सड़क पर फेंकने से गंदगी को खाने के लिए पशु इक_ा होते हैं और इसके चलते गंदगी तो सड़कों पर बिखरती है और पशुओं की भीड़ से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नही पहुचते वाहन


नगर पालिका अनूपपुर के द्वारा कूडे उठाने के लिए कचडा गाडी लगाया गया है लेकिन कचडे गाडी में सवार सफाई कर्मी ने अपनी आंखे मूंद रखी है। ना तो उन्हे नाली की गंदगी दिखाई देती है और ना ही मंडी के अंदर कूडा। कहने को तो शहर में प्रतिदिन सबेरे होते कानो में सुनाई देने लगता है कि गाडी वाला आया घर से कचरा निकाल लेकिन जब आपके आस-पास की गंदगी ही साफ नही होगी तो फिर ऐसे में कैसे होगा स्वच्छ शहर हमारा।
जिम्मेदारो ने मून्द रखी है आंखे
अनूपपुर शहर में प्रति सप्ताह बुधवार को सप्ताहिक बाजार लगाया जाता है जहां आस-पास के गावों से किसान सब्जी बेचने आते है, लेकिन उन्हे गंदगी के बीच बैठ कर सब्जी बेचना पडता हैं। किसान अनिल पटेल ने बताया कि जब भी हम सब्जी बेचने मंडी जाते है वहा गंदगी का अंबार लगा होता है। इन सब परेशानियो से सब्जी क्रेता व विक्रेता दोनो को परेशानी होती है फिर भी नपा के जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंद गहरी निद्रा में सो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed