एक्शन मोड में यातायात पुलिस, पढ़ाया जागरूकता का पाठ
अनूपपुर। नवागत युवा यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा और उनकी टीम के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रतिदिन सडकों पर निकल कर लोगो के साथ व्यापारियों को समझाइश देते नजर आ रहे है, किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था बाधित न हो साथ ही राहगीरों को आगवामन में परेशानियों का सामना न करना पडे, इसके लिए सुबह, दोपहर और शाम बाजार क्षेत्र के अलावा अन्य मार्गो में विधिवत माइक के साथ लोगों को जागरूक करते नजर आये।
युवा यातायात प्रभारी का मिलेगा लाभ
युवा यातायात प्रभारी की कार्यप्रणाली से लोगो को आवागमन सहित सुरक्षा के रूप में जरूर राहत मिलेगी, प्रतिदिन लगन व कर्तव्यपूर्ण कार्य करने की क्षमता उनके ह्दय में समाहित है, जिस तरह से प्रतिदिन बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को पैदल चल कर हिदायत दे रहे है वही अन्य क्षेत्रों को लोगों को समझाइश भी देते नजर आते है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पहला मौका है जब यातायात के प्रति लोगों को अच्छी जागरूकता देखने को मिल सकती है।
एक्शन मोड में यातायात पुलिस
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गुरूवार को पुलिस ने जमकर खबर ली, पिछले कई महीने से शांत बैठी यातायात पुलिस नवागत प्रभारी के आते ही एक्शन मोड में नजर आई। यातयात पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा वाहन चालकों के कागजात चेक किए, जिसके पास हेलमेट, आरसी, लाइसेंस नहीं मिले, उनके चालान किए गए और जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया।