श्रीमती उर्मिला के निधन पर शोक की लहर
शहडोल ।नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 नरसरहा डिपो के पास में रहने वाले समाजसेवी अमित दुबे की मां श्रीमती उर्मिला दुबे का मंगलवार बुधवार की देर शाम उनके निवास पर देहांत हो गया 65 वर्षीय श्रीमती दुबे लंबे अरसे से बीमार चल रही थी श्रीमती दुबे के निधन पर दुबे परिवार के मित्रों और शुभचिंतकों ने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है साथ ही इस दुख की घड़ी में उन्हें ईश्वर दुख से लड़ने की असीम शक्ति प्रदान करें इसकी प्रार्थना की है पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय श्मशान घाट में किया गया।