डीएवी बुढ़ार में साप्ताहिक योग-साधना शिविर का समापन

0

शहडोल। कोयलांचल अग्रणी सह-आवासीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़ार में आर्य युवा सभा के तत्वावधान में विद्यालय के चेयरमैन सी.एल. सरावगी की प्रेरणा तथा विद्यालय के प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं राष्ट्रपति से सम्मानित योगचार्य शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में 22 सितम्बर से चल रहे साप्ताहिक योग-साधना शिविर का समापन वैदिक अनुष्ठान के साथ पूर्ण हुआ। वैदिक-अनुष्ठान के प्रमुख उद्गाता आचार्य परमानन्द शर्मा एवं ऋत्विक विद्यालय के प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव रहे। इस अवधि में कोरोना काल के सम्पूर्ण नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। इस योग साधना शिविर में छात्रावासी विद्यार्थियों सहित विद्यालय परिसर में निवासरत शिक्षकगण सपरिवार उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक शिविर में योग एवं आसन का अभ्यास किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री सरावगी ने अपने सन्देश में कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने आरम्भ से ही आश्रम व्यवस्था बनाकर मानव-जीवन को सुव्यवस्थित किये हुए हैं परन्तु आज हम केवल अर्थ के पीछे अहर्निश प्रयासरत रहते हैं, जिससे हमारा शरीर एवं मन असाध्यरोगों के शिकार हो रहें है, आज की युवा पीढ़ी शारीरिक श्रम को छोड़कर केवल यन्त्रों की दुनिया में लगा रहता है, जिसके कारण उनका शरीर एवं मन हतोत्साहित दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed