बाबा नारायण शाह वार्ड के विभिन्न स्थानों में मे बनेगी लगभग 20 लाख की लागत से सीसी नाली
बाबा नारायण शाह वार्ड के विभिन्न स्थानों में मे बनेगी
लगभग 20 लाख की लागत से सीसी नाली
कटनी।। महापौर द्वारा शहर हित में विकास कार्यों हेतु लगातार कदम उठाते हुए विभिन्न स्थानों में रोड नाली जैसी मूलभूत सुविधा देने हेतु निर्माण कार्य कराये जा रहे है। इसी क्रम में बाबा नारायण शाह वार्ड में लगभग 20 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में सीसी नाली निर्माण हेतु विकास कार्य की सौगात दी गई। महापौर सूरी, स्थानीय पार्षद द्वारा उक्त कार्य का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक से कराया गया। विकास कार्य में तीन नालियों का निर्माण बंगला लाईन में ओम साईकल के घर के पास, हरिजन बस्ती में अज्जू बिरहा के घर के पास एवं सोभामल के घर से लेकर मूला प्रथ्यानी के घर तक कराया जाना है। वार्ड वसियों द्वारा महापौर को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए वार्ड में निरंतर विकास कार्यों हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य ,उपयंत्री सहित अन्य स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।