अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, गुजरात से हुआ गिरफ्तार

0

(जय प्रकाश शर्मा) मानपुर। 13 मई को फरियादिया काजल (परिवर्तित नाम) उम्र 25 साल निवासी इंदवार ने थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता 01 दिसम्बर 2023 को इंस्टाग्राम चला रही थी, तभी उसके पास आदर्श जायसवाल निवासी नैनी (उ.प्र.) नाम के लडक़े की फॉलो रिक्वेस्ट आई जिसे काजल नें एक्सेप्ट कर ली और कुछ दिन दोनों की इंस्टाग्राम पर मैसेज के माध्यम से थोड़ी बहुत बात हुई । इसके पश्चात आदर्श जायसवाल ने पीडि़ता का व्हॉटसएप नंबर प्राप्त कर उसे मैसेज करना शुरू कर दिया । इसी दौरान आदर्श जायसवाल द्वारा काजल की फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे भेजा और कहा कि मुझे व्हॉटसएप पर वीडियो कॉल करो और जैसा में कहता हूं वैसा करना, नही तो तुम्हारी यही फोटो में हर जगह वायरल कर दूंगा। फिर वीडियो कॉल के दौरान आदर्श जायसवाल द्वारा काजल का प्राईवेट वीडियो बना लिया गया, फिर मैने डर के कारण अपना फोन बंद कर लिया साथ ही आदर्श जायसवाल का ब्लॉक कर दिया । फिर आदर्श जायसवाल पीडि़ता को दूसरे नंबर से कॉल किया और बोला कि तुमने मुझे ब्लॉक क्यो कर दिया है, मुझे अनब्लॉक करो और मुझसे बात करो, नही तो तुम्हारी वीडियो वॉयरल कर दूंगा साथ ही तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा।
फरियादिया द्वारा आदर्श जायसवाल की बातो से डरकर सारी बात अपने पिता को बताई और थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर आरोपी आदर्श जायसवाल के विरूद्ध धारा 354(सी), 354(डी)(2), 506 आईपीसी, 66(सी), 66(ई), 67, 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक अरूणा द्विवेदी द्वारा विवेचना में लिया गया । श्
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराध होने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुये विवेचना अधिकारी एवं चौकी अमरपुर प्रभारी को तत्काल पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की पतारसी के लिए उसके निवास स्थान नैनी उत्तरप्रदेश भेजने के लिए निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा नैनी उत्तरप्रदेश में आरोपी की पता तलाश के हरसंभव प्रयास किये, पंरतु आरोपी का कोई पता नही चल सका, पुलिस टीम द्वारा पता तलाश के प्रयास जारी रखे गये, इसी दौरान आरोपी के देरोल (गुजरात) में होने के तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुए, जिस पर पुलिस टीम को तत्काल देरोल (गुजरात) रवाना किया गया। टीम द्वारा देरोल (गुजरात) में काफी मेहनत कर आरोपी की पता तलाश की जाकर उसको अभिरक्षा में लेकर उमरिया लाया गया । आरोपी के विरूद्ध अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed