ठंड से राहत देने युवाओं ने बांटे कंबल व शाल

0

उमरिया। जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा राहत पहल का आरंभ किया गया है। राहत पहल के द्वारा युवाओं की टोली ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विभिन्न जरूरतमंद असहाय लोगों को चिन्हित करके उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल व सॉल्व का वितरण किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी युवा टीम उमरिया के द्वारा ठंड से बचाव के लिए पहल राहत अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत टीम के सदस्य गण पूरे जिले में असहाय व जरूरतमंद एवं दिव्यांग लोगों को चिन्हित कर उन्हें गर्म कपड़े कंबल और भोजन के पैकेट प्रदान किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भी गर्म वस्त्रदान अभियान में जुडक़र जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचने का प्रयास करें एवं 8770942728,7067020570 संपर्क सूत्र पर संपर्क करके वस्त्रदान करें। जिससे इसका कडक़ड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंच सकें। गर्म कपड़े वितरण करते समय हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, शिखा बर्मन ,रेशमा कोल, एवं सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *