लॉक डाउन में देसी कट्टा चमका कर दहशत फैलाने वाला हुआ गिरफ्तार

Santosh Sharma:
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने पूरे शहडोल जिले में सत प्रतिशत लॉक डाउन लागू कर रखा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ना तो लॉक डाउन मरने के लिए तैयार हैं और ना ही अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं गत दिवस धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेम्हौरी में एक युवक देसी कट्टा हाथों में लेकर ग्राम वासियों को चमका रहा था जिसके कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल था इस संबंध में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी एक युवक अपने हाथों में देसी कट्टा लेकर दहशत फैला रहा है जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धनपुरी में तत्काल सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी आरक्षक गजेंद्र सिंह एवं रंजीत की टीम बनाई और ग्राम बेम्हौरी के लिए रवाना कर दिया जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया आरोपी को धनपुरी थाने लाकर अपराध क्रमांक 127 धारा 25, 27 के अंतर्गत अजय सिंह उर्फ अज्जू पिता चैन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेम्हौरी के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया आरोपी को सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी एवं आरक्षक रंजीत का सराहनीय योगदान रहा