अज्ञात कारणों से नाबालिक ने लगाई फांसी
Ajay Namdev- 7610528622
रामनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुहका खोढरी नंबर 2 में अज्ञात कारण से एक नाबालिक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम सनी पनिका पिता नीरज पनिका 15 वर्ष ग्राम बरतराई का है जो अपने नाना दुर्गा प्रसाद पनिका के घर ग्राम कुहका आया हुआ था जहां किन्ही अज्ञात कारणों से नाबालिक ने शुक्रवार दोपहर को फांसी लगाई थी वहीं परिजनों को इस संबंध में शुक्रवार की शाम जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा इस मामले में शव पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।