अवैध रेत भंडारण में एसडीएम का छापा
मौके से 30 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । एसडीएम दीपक चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त किया है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम कार्यालय प्रांगण में रखाया गया है। एसडीएम दीपक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाली ब्लॉक के ग्राम ममान गए हुए थे जहां उनको जानकारी मिली कि ममान के समीप एक नाला के किनारे अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है। जिसमें एसडीएम ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 30 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त किया है। एसडीएम ने बताया कि यह रेत का भंडारण किसके द्वारा किया गया था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि पाली क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है। यहां बेधड़क तरीके से रेत व्यवसाई अवैध रेत व्यवसाय को गति दे रहे हैं। पाली क्षेत्र से लगे बंनौदा बेली जमुहाई सुंदरदादर तिमनी अमहा गोइरा सूखा धौरई आदि के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर जारी है। बताया जाता है कि अवैध रेत कारोबारी एक दल बनाकर पूरी सुनियोजित तरीके से रेत कारोबार कर रहे है जिसमे प्रशासन के कुछ लोगो के सहयोग की चर्चा भी सुर्खियों में है। इस व्यवसाय में यह बात भी आम हो चली है कि रेत कारोबार में भाजपा के कुछ नेतागण भी शामिल है जो अपने वाहनों के माध्यम से रेत परिवहन कराते है यह और बात है कि उन पर कार्यवाही की दरकार है।