आंगनवाड़ी भवनों को बनाया गया आकर्षक

दीवारों पर लिखाई गई बच्चों के लिए जानकारी
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली(आरएनएन)। महिला बाल विकास अधिकारी मोनिका सिन्हा के प्रयासों से पाली विकासखण्ड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भवनों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। भवनों में मरम्मत के साथ रंगरोगन कर सुंदर रूप दिया गया है। दीवारों में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने की जानकारी,महीनों के नाम, रंग की पहचान आदि भी अंकित कराए गए है साथ ही उनके भोजन के लिए अच्छी व्यवस्था भी की गई जिससे अब आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चे एक साथ कुर्शियों मे बैठकर भोजन करते है। महिला बाल विकास अधिकारी मोनिका सिन्हा का कहना है कि भवनों की सुंदरता से बच्चे काफी प्रभावित होते है साथ ही दीवारों पर लिखी गई जानकारी से वह खुद एक दूसरे से वार्तालाप कर ज्ञान का आदान प्रदान भी करते है। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक भी परियोजना अधिकारी के इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा कर रहे है।