आकाशीय बिजली की चपेट में तीन की मौत

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि में जिले के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना जैतहरी थाना क्षेत्र तथा दूसरी राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र की है। जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा के सगरा तालाब के पास 48 वर्षीय अधेड़ राम सरोधन राठौर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। दोपहर लगभग 12.30 बजे राम सरोधन राठौर पिता झगरू राठौर अपने खेत से वापस घर आ रहा था। रास्ते में सगरा तालाब के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेंद्रग्राम थाना के ग्राम बहपुर के कचनार टोला के पास जोहिला नदी में मछली मारने आए दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोपहर 3बजे चार लोग जोहिला नदी में मछली मार रहे थे, अचानक बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 32 वर्षीय जगन्नाथ पिता छंगा माझी निवासी तथा 45 वर्षीय शिव प्रसाद माझी पिता लामू दोनों निवासी ग्राम भेजरी है। संभावना है कि दो अन्य दूसरी पेड़ के पास छिपे रहे, जिसके कारण दो अन्य बच गए।