आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कार्यपालन अभियंता (संचा-संधा) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने विद्युत उपभोक्ताओं का सूचित किया है कि 33/11 केव्ही. पोल फैक्ट्री उपकेन्द्र में आवश्यक रख-रखाव किये जाने के कारण 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निम्नलिखित फीडरों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 33 केव्ही. बुढ़ार चौक फीडर अन्तर्गत पोल फैक्ट्री, सिंहपुर रोड, लगन पैलेस, पुट्टी बाड़ा, स्टेशन रोड, इन्द्रा चौक के आसपास के क्षेत्र, 11 केव्ही. इन्द्रा चौक फीडर अन्तर्गत कमानी पट्टा क्षेत्र, बीज गोदाम, ग्रीन सिटी, रामाबाई तिराहा, पुराना आरटीओ क्षेत्र, कृष्णा कॉलोनी, प्रेम बेकरी के आसपास के क्षेत्र व कमलानगर। 11 केव्ही. हाउसिंग बोर्ड फीडर अन्तर्गत इण्डस्ट्रियल एरिया, रीवा होटल, हाउसिंग बोर्ड व हरिकिसन टाल के आसपास के क्षेत्र एवं 11 केव्ही. पंचगांव फीडर से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।