आधी रात एसडीएम ने पकड़े 23 अवैध रेत से भरे हाईवा
मसीरा घाट से लेकर आ रहे थे रेत
( रामनारायण पाण्डेय+8319218662)
जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत लोडकर जा रहे 23 हाईवा वाहनों को देर रात जयसिंहनगर एसडीएम ने पकड़ा है। इन ट्रकों में रेत लोड होकर मसीरा घाट से रीवा जा रही थी। वाहनों के कागजात जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम सतीष राय एवं तसीलदार वीरेन्द्र पटेल ने गुरूवार-षुक्रवार की दरमियानी रात मसीरा घाट से आ रहे 23 हाईवा वाहनों को टेटका मोड़, तपोवन ढाबा के पास से पकड़ा और सभी वाहनों के दस्तावेज जब्त किये है, इन ट्रकों को जब देखा गया तो पता चला कि इसमें निर्धारित क्षमता से अधिक रेत थी और इनके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं थे।
जांच के बाद कार्रवाई
इस संबंध में एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों में जो रेत लदी थी, दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध नहीं कराये गये, जिसके आधार पर कार्यवाही की गई है। वहीं सभी वाहनों को जयसिंहनगर थाना में खड़ा कराया गया है। इस पूरी कार्यवाही में एसडीएम सतीष राय, तहसीलदार वीरेन्द्र पटेल सहित थाने का बल मौजूद था।