ईवीएम और वीवीपैट पूर्णतया विश्वसनीय – ज़िला निर्वाचन अधिकारी आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने ईवीएम एवं वीवीपैट सम्बंधी समस्त संशयों एवं जानकारियों के प्रदाय हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। आपने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों से इस सम्बंध में आमजनो, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियो को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आपने आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण सामग्री भी दी जाएगी। उक्त सामग्री हेतु सम्बंधित नोडल अधिकारी ज़िम्मेवार होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार 6 एवं 11 फ़रवरी को नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण, 14 एवं 15 फ़रवरी को सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण, 19 एवं 20 को एमसीएमसी एवं एमसीसी, 28 को वीएसटी एवं वीवीटी तथा 27 को स्वीप हेतु बैठकें आयोजित होंगी।