गौतम ट्रेवल्स के महंत बनें बस ओनर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष

0

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। बस ओनर्स एसोशिएशन द्वारा रविवार को बैठक आहुत कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, नई कार्यकारिणी में जिले के समस्त बस संचालक उपस्थित थे, इस दौरान गौतम ट्रेवल्स के संचालक भागवत प्रसाद गौतम (महंत गौतम) को एसोशिएशन का सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। गौरतलब है कि श्री गौतम से पूर्व स्व. मार्तण्ड त्रिपाठी (चुन्ना भैया) एसोशिएशन के अध्यक्ष थे, बीते माहों में उनके स्वर्गवास के बाद से यह कुर्सी खाली थी। रविवार को आयोजित बैठक में सर्व प्रथम एसोशिएशन के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मार्तण्ड त्रिपाठी की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। बैठक को एसोशिएशन के पूर्व महामंत्री देवेन्द्र मिश्रा ने सम्बोधित किया और नई समिति के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई।

महंत अध्यक्ष, पप्पू नफीस उपाध्यक्ष
बैठक में सर्व सम्मति से गौतम टे्रवल्स के संचालक को अध्यक्ष चुना गया, वहीं नर्मदा टे्रवल्स के राजकुमार सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष, नफीस टे्रवल्स के रईस अहमद को उपाध्यक्ष, मिश्रा टे्रवल्स के देवेन्द्र मिश्रा को सचिव व पक्षीराज टे्रवल्स के रूपचंद मंगलानी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। त्रिपाठी टे्रवल्स के प्रीयम त्रिपाठी सहसचिव व अजय पाठक महामंत्री, आकाश टे्रवल्स के मनमीत सिंह (सन्नी) व अजय साहू कार्यालय मंत्री, संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, आजाद अली बनें, वहीं राघवेन्द्र सिंह, आयलदास मंगलानी व विरेन्द्र सिंह (दीपू) कानूनी सलाहकार बनाये गये।

इनकी रही उपस्थिति
बैठक के दौरान अन्य बस मालिक भी उपस्थित रहे, जिसमें मोहनलाल गुप्ता, कल्लन खान, कैलाश त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, अजय साहू, मो.तौहीन खान, रमागोविंद द्विवेदी, श्रवण गुप्ता, राजीव तिवारी, जितेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, संजय पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, जावेद अहमद, पूर्णेन्द्र सिंह, ओमकार शर्मा, अतुल द्विवेदी, मनदीप सिंह भटिया, सरबजीत ङ्क्षसह व अन्य शामिल रहे, सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed