जंगली हाथियों का झुंड पाली के जंगल पहुंचा

0

एसडीओ की मौजूदगी में की जा रही निगरानी

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कंपार्टमेंट क्रमांक 566 में जंगली हाथियों का झुंड मौजूद है जिसकी निगरानी वन अमला के द्वारा की जा रही है। इन हाथियों का झुंड नौरोजाबाद क्षेत्र से पाली वनपरिक्षेत्र के जंगलों में प्रवेश किया है। एसडीओ राहुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली वनपरिक्षेत्र के जंगलों में जंगली हाथियों के झुंड की खबर जैसे ही प्राप्त हुई थी वैसे ही दल बल के साथ उसकी सर्चिंग आरंभ कर दी गई थी। एसडीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि जंगली हाथियों से बचने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जानकारी प्रदाय की जा रही है। गौरतलब है कि यह हांथी झारखंड से आये हुए है जो पहले अनूपपुर के जंगल मे थे उसके बाद साउथ शहडोल के जंगलों में विचरण कर बांधवगढ़ के जंगलों से होते हुए कल नौरोजाबाद वनपरिक्षेत्र के जंगलों में थे और आज पाली वनपरिक्षेत्र में डेरा जमाए हुए है जिनकी लगातार एसडीओ राहुल मिश्रा के नेतृत्व में पाली घुनघुटी नौरोजाबाद वन अमला के द्वारा निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पॉवर हाउस रोड में स्थित काँटाघर से लगे जंगल में मौजूद हाथियों की तादाद करीब ग्यारह है जिसमें हाथी के दो बच्चे शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed