ढाई करोड़ की सड़क पर रेलवे ठेकेदार डाल रहा मिट्टी
Ajay Namdev-7610528622
जमुना। रेलवे के किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का मामला यदि सामने आता है तो रेलवे प्रशासन उस पर गंभीरता से कार्यवाही करता है लेकिन यहां पर ठेकेदार की मनमानी पर रेल्वे प्रशासन आंख कान बंद किये हुए है। मौजूदा समय में अनूपपुर से मनेन्द्रगढ़ के बीच कई स्थानो पर अंडरब्रिज पुलिया और सड़क का निर्माण रेलवे द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है। धुरवासिन और हरद रेलवे स्टेशन के पास कुसियरा फाटक के पास शुभम कांन्ट्रक्शन के द्वारा अंडरब्रिज तथा सड़क निर्माण का कार्य लगभग 2.50 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है इस कार्य में ठेकेदार के द्वारा मनमर्जी के मुताबिक काम में किया जा रहा है। सड़क निर्माण में मुरूम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है। सवाल यह उठता है उस क्षेत्र में मुरूम एक ही खदान स्वीकृत है जबकि उस खदान से मुरूम का उठाव किया ही नहीं जा रहा है। ठेकेदार स्थानीय लोगों से सम्पर्क करके टै्रक्टर के माध्यम से मिट्टी उठवाकर सड़क में डाल रहा है। इतना ही नहीं सड़क पर रोलर का भी इस्तेमाल नाममात्र के लिए किया जा रहा है। रेलवे इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। कुसियरा और धुरवासिन के पास इसी ठेकेदार को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया है और इंजीनियर की मेहरबानी से गुणवत्ताविहीन कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले भी इंजीनियर नंदकिषोर की देखरेख में हरद के पास रेलवे क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण इसी तरह कराया गया था। जो एक दो माह में ही जगह-जगह टूटकर गड्ढो में तब्दील हो गई। यदि रेलवे के उच्चाधिकारी कुसियरा के पास अण्डरब्रिज पुलिया निर्माण के लिए बन रही, सड़क का सही समय पर अवलोकन नहीं किया तो इसका भी हाल पहले जैसे सड़का का ना हो जाये।
इनका कहना है
हमारी देखरेख में कई और भी कार्य कराये जा रहे है कहीं पर कोई शिकायत नहीं आ रही है। यहां पर ठेकेदार मुरूम डाल रहा है कुछ मिट्टी का अंष आ रहा है हम उसे ठीक कराते है।
नंदकिशोर
अभियंता, रेलवे विभाग कोतमा-बिजुरी