थाना प्रभारी ने दर्ज किया झूठा मुकदमा

सोसायटी के कर्मचारी ने महानिरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
(Amit Dubey-8818814739)

शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र में सिंहपुर सोसायटी विक्रेता के पद पर पदस्थ मो. यारिफ ने पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि व्यक्तिगत रंजिषवस उनके उपर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसे उच्च अधिकारियों से जांच कराकर फर्जी मुकदमा निरस्त कराया जाये, षिकायतकर्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी इस संबंध में लिखित शिकायत उप पुलिस अधीक्षक को दी थी, जिसमें जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही गई थी, लेकिन सिंहपुर थाना प्रभारी के द्वारा यादवेन्द्र पाण्डेय के दबाव में आकर मुकदमा कायम किया गया, जो असत्य एवं निराधार है। शिकायतकर्ता ने पुलिस महानिरीक्षक से सिंहपुर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है