परामर्शदाताओं की बैठक आयोजित
चन्नौड़ी। परामर्शदाताओं (मेन्टर्स) सीएमसीएलडीपी की बैठक रविवार को शुभम पैलेश में बैठक की गई। जिसमें जिले के सभी मेन्टर्स के भविष्य को लेकर चर्चा एवं परामर्शदाता संघ के गठन का विषय प्रमुख रहा है। मेन्टर्स संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठन करने की प्रक्रिया एवं चर्चा के दौरान सर्व सम्मानित से अरूण कुमार बाजपेयी को जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी मेन्टर्स साथियों द्वारा निम्नानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया।