बड़ी खबर…अनूपपुर में मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

पिपरिया निवासी राधेश्याम के सैप्टिक टैंक की खुदाई में मिली एैतिहासिक धरोहर
(सीताराम पटेल +91 99779 22638)
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया निवासी राधेश्याम पांडेय को घर में सेफ्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिले 261 नग मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले, राधेश्याम पांडेय गांव के शंकर मंदिर पुजारी हैं, श्री पाण्डेय ने कोतवाली पहुंचकर जमा सिक्के जमा कराये, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिक्कों का वजन लगभग तीन किलो के आस-पास है, जानकारों की माने तो इन सिक्कों की कीमत करोंडो में होगी।
ऐतिहासिक महत्व
राधेश्याम पांडेय और प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो ये सिक्के मुगल कालीन हो सकते है, क्योंकि इन सिक्कों में उर्दू या अरबी भाषा मे लिपि लिखी हुई है, चांदी के सिक्कों का वजन लगभग 2 किलो 995 ग्राम बताया जा रहा है, ये सिक्के 261 की संख्या में है जिसका कुल वजन कोतवाली में कराया गया, कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बना कर सिक्कों को सुपुर्दगी में लिया है।
इनका कहना है….
सिक्कों की संख्या 261 है, जिसका कुल वजन लगभग 2 किलो 9 सौ 95 ग्राम है , कोतवाली ने जप्त कर लिया है।
प्रफुल्ल राय
कोतवाली प्रभारी अनूपपुर