बांध पीडि़तों ने सांसद से की मुआवजा दिलाने की मांग
( रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर । सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम हलफल में बनाये जा रहे बांध के लिए जिन कास्तकारों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला, संबंधित ग्राम के प्रभावित मजदूरों ने सीधी सांसद को मुआवजा दिलाने के लिए पत्र देते हुए जल्द मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने और उसके बाद कार्य आगे बढ़ाने की बातें कहीं है, ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में ग्राम हलफल में स्थानीय कास्तकारों की जमीन बांध के लिए अधिग्रहित की गई, डूब क्षेत्र में आने वाली उक्त भूमि में पेड़-पौधे तो लगे ही थे, शेष भूमि पर दुफसली खेती भी की जाती रही, विभाग द्वारा किसी शिवकुमार पटेल नामक ठेकेदार को यहां का ठेका दिया गया था, जिनके द्वारा मुआवजा दिलाने के बाद कार्य प्रारंभ करने की बातें कहीं गई थी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी मुआवजा नहीं मिल रहा है, जिससे कास्तकार खासे परेशान हैं।