बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला का आयोजन

0

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । महिला एवं बाल विकास परियोजना पाली 02 के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय सामुदायिक भवन में में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पास्को एक्ट की कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में परियोजना अधिकारी सुश्री मोनिका सिन्हा पर्यवेक्षक गायत्री सिंह ठाकुर ई सी सी ई समन्वयक नीलिमा मांझी शिक्षिका ज्योति जायसवाल शबा परवीन रश्मि सिंह पिंकी सिंह अन्य शिक्षकगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित हुई। कार्यशाला के दौरान परियोजना अधिकारी सुश्री मोनिका सिन्हा द्वारा बालिकाओ को पास्को एक्ट के बारे में जानकारी दी गई जिसमें पास्को एक्ट की धाराओं एवं इस एक्ट के तहत दी जाने वाली सजा के बारे में बताया गया इसके उपरांत सभी बालिकाओ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प बैनर पर महा हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी के हस्ताक्षर कराये गए एवं जिला उमरिया से आये हुए नुक्कड़ नाटक के दल द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कठपूतली शो एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसे बालिकाओ द्वारा बहुत पसंद किया गया। इसके पश्चात मानव श्रृंखला के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *