मोहर्रम पर्व को लेकर फुनगा चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
फुनगा :- आगामी मोहर्रम त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए समूचे जिले में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस चौकी फुनगा में गुरुवार को चौकी प्रभारी जितेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक में आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था एवं फुनगा के हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था जहां उनके द्वारा कहा गया कि सभी शांति एवं सद्भाव पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए तथा विवादास्पद स्थिति उत्पन्न ना होने दें एवं किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पुलिस आपके लिए तत्पर हैं सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई इस दौरान प्रभारी चौकी प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेश जिला महासचिव नरेंद्र सिंह मुन्ना, आसपास क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।