युवक से मारपीट का एक आरोपी पकड़ाया @तीन आरोपी अभी भी फरार

(शुभम तिवारी+7879308359)

शहडोल । शहर के घरौला मोहल्ला में रहने वाले एक युवक से घर में घुसकर मारपीट करने वालों में पुलिस ने एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मामले की शिकायत में फरियादी अंकुश शर्मा ने बताया था कि आरोपी सोनू साहू, प्रतीक सिंह बघेल, नितिन चौरासिया और सद्दाम अली ने 11 मार्च को पहले तो घर में घुसकर मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ मारपीट किया व बाद में घर के बाहर खड़ी कार को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर मिठ्ठूबाड़ा में एक आरोपी की होने की खबर मिली थी, जिस पर थाना प्रभारी के अगुवाई में पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी सद्दाम अली को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में अभी भी तीन अन्य आरोपी वारदात के बाद फरार चल रहे है। आरोपी को पकडऩे में उपनिरीक्षक कुंदन मानेश्वर, सहायक उपनिरीक्षक कामता प्रसाद पयासी, आरक्षक निर्मल मिश्रा, मृगेन्द्र सिंह, संजय उपाध्याय, महेन्द्र पाल, लवकेश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।