रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
शासकीय कार्य में लापरवाही व उदासीनता पर हुई कार्यवाही
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जनपद पंचायत गोहपारू की 26 दिसम्बर को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें ग्राम पंचायत खांड के विकास संबंधी योजनाओं की प्रगति में विगत वर्षाे के इन्द्राआवास पूर्ण नहीं पाये जाने, प्रधानमंत्री आवास की पूर्णता कम होने, पंचायत के अभिलेख अद्यतन संधारित न करने, लेबर लक्ष्य के विरूद्ध न लगाने, वृक्षारोपण में गैप फिलिंग न कराने एवं पौधरक्षक का भुगतान न करने के कारण शासकीय कार्याे में लापरवाही व उदासीनता के दोषी पाये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू के द्वारा इन्द्रपाल सिंह ग्राम रोजगार सहायक/प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत खांड की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर की दी गई हैं।