लोकसेवा केन्द्र पर अधिवक्ताओं ने उठाये सवाल
नकल शाखा से नहीं मिली नकल, तो होगा आंदोलन
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल । राजस्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. श्रीनिवास शर्मा कार्यकारणी में शामिल अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने संभागायुक्त और कलेक्टर से लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से समस्त नकलों को प्रदान करने की बाध्यता समाप्त करने एवं लोकसेवा केन्द्र में अधिवक्ताओं के लिये एकल खिड़की की मांग की है, अगर नकल शाखा के प्रभारी अधिकारी तत्काल इस संबंध में निर्णय नहीं लेंगे तो अधिवक्ता आंदोलन का सहारा लेंगे। कठघरे में लोकसेवा केन्द्रअधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कलेक्ट्रेट में नकल शाखा संचालित है, कापिस्ट एक्ट में कोई संशोधन नहीं किया गया है जबर्दस्ती लोकसेवा केन्द्र में भेजना उचित नहीं है, केन्द्रों से नकल लोगों को महंगी पड़ रही है। लोकसेवा केन्द्र की मॉनिटरिंग एवं ऑडिट भी नहीं होती। अधिवक्ताओं ने नकल शाखा के माध्यम से नकल अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने की मांग की है और लोकसेवा केन्द्र को कठघरे में भी खड़ा किया है कि लोकसेवा केन्द्र कोई कानूनी बाध्यता का केन्द्र नहीं है, यह एक स्वेच्छाकारी केन्द्र है, इसलिये अधिवक्ताओं को बाध्य करना बिल्कुल उचित नहीं है।