लो वोल्टेज से परेशान किसान
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045 )
जयसिंहनगर। जनपद के एमपीईबी में 56 ग्राम पंचायतें आती है , जिसमें 130 राजस्व ग्राम संलग्न है, यहां 1 सप्ताह से लो वोल्टेज होने के कारण किसानों के पंप लगातार जल रहे हैं, रवि फसल नुकसान हो रहा है। इसके साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान है तथा विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक आ चुकी है, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। लाइट ना मिलने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे है, विद्युत विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि हमको ऊपर से वोल्टेज 220 वोल्टेज मिलना चाहिए, जिसमें हम को मात्र 100 वोल्टेज ही प्राप्त हो रहा है, जिसके कारण यह परेशानी हो रही है। अगर विद्युत विभाग की यही स्थिति रही तो किसान कब तक परेशान होकर फसल की सिंचाई कर पायेगा, साथ ही छात्र-छात्राओं की परीक्षा आ गई है, पढ़ाई कैसे कर पाएंगे, क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है।