सरकारी स्कूल में पढ़ाई के नाम में करवाया गया काम
टायलेट सफाई – बर्तन सफाई- स्कूल ड्रेस सफाई के बाद अब छात्रों से स्कूल परिसर झाडू लगवाने का मामला आया सामने
शासकीय स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू, स्कूल परिसर में झाडू लगाने का वीडियो वायरल
अजयारविंद नामदेव
शहडोल । मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि जिम्मेदार इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसका एक शर्मनाक तस्वीर जिले के रूलर एरिया के एक स्कूल से सामने आई है। जहां पढ़ाई की कराने की जगह बच्चों से स्कूल परिहार झाड़ू लगवाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
आदिवासी बाहुल्य शहडोल के शासकीय स्कूलों की अव्यवस्था की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती है। ताजा मामला जयसिंहनगर विकासखंड के बनसुकली संकुल अंतर्गत शासकीय ध्यामिक स्कूल चरहेट स्कूल में अध्ययनरत छात्रों से स्कूल परिसर में झाडू लगवाया जा रही है। मासूम बच्चे देशी झाडू स्कूल परिसर में साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं। इस वाकये का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
शहडोल जिले में अब तक स्कूल परिसर में
स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने , और बर्तन धुलवाने के ही मामले सामने आए थे, लेकिन अब छात्रों से झाड़ू लगवाने का काम कराया जा रहा है। परिजन अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें घर से स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में इन छात्र छात्राओं से सफाई कराई जा रही है। इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की तमाम योजनाओं का जमीन पर क्या और कितना असर हुआ है…..
वही इस पूरे मामले शहडोल डीपीसी अमरनाथ सिंह का कहना है कि आपके माध्यम से इस तरह की जानकारी लग रही है ,इसको दिखवाते है।