सीके मिश्रा के घर में घुसकर की गई मारपीट, शिकायत पर कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीके मिश्रा के साथ 3 दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर पसान निवासी लक्खा पिता श्यामलाल के द्वारा मारपीट व गाली गलौज किया गया था जिसकी शिकायत थाना भालूमाडा, पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर कलेक्टर के पास सीके मिश्रा द्वारा किया गया था। उस शिकायत पर भालूमाडा पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो उसके हौसले और बुलंद हो गए। बीते शुक्रवार को सीके मिश्रा के निवास पर आकर दरवाजा जबरन खोलते हुए घर के अंदर घुसा और उनके साथ धक्का-मुक्की कर गाली-गलौज करने लगा और धमकी देते हुए बोला कि मेरे खिलाफ तुम एसपी साहब के यहां रिपोर्ट किए हो उसे वापस ले लो नहीं तो तुम्हें जान से मार डालूंगा। तब मेरे द्वारा डरकर गुहार लगाया गया, तो प्रार्थी के दोनों भतीजे आ गए और वह भाग गया तब जाकर कहीं मेरी जान बच सकी है जिसकी शिकायत थाना भालूमाडा में करते हुए उक्त घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग किया गया है। साथ ही इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है और यह कहा जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ तत्काल पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए, कार्यवाही न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और वह इस तरह के घटना को पुन: अंजाम देते हैं।