हरियाली अमावस पर हल्दी-कुमकुम लगाकर गाए कजरी गीत
हरियाली अमावस पर हल्दी-कुमकुम लगाकर गाए कजरी के गीत
शहडोल । हरियाली अमावस के अवसर पर आपन डेहरी साहित्यिक मंच के तत्वाधान में रविवार 4 अगस्त को हरियाली अमावस का पर्व मनाया गया ।इस अवसर पर सदस्यों ने सावन में गाए जाने वाले कजरी गीतों को गाया । पौधों का रोपण कर उन्हे हल्दी लगाई। साथ ही एक दूसरे को भी हल्दी और कुमकुम का टीका लगाया। इस अवसर पर अवध प्रताप
शरण श्रीवास्तव, रामसखा नामदेव, किरण सिंह शिल्पी, जनक कुमारी सिंह बघेल, शिरीष नंदन श्रीवास्तव, विजय कृष्ण सिन्हा, पवन पांडेय, गोपाल निगम , राजेश निगम, राघव, कृष्णा, अंकित, सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कल्याणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कोईलारी परिसर में पीपल, नीम, आवंला, गुलमोहर, गुड़हल,जामुन, आम आदि के पौधों का रोपण किया।