210 शीशी कोरेक्स सहित आरोपी गिरफ्त में
( अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। बुधवार की रात जी. एम. कॉम्लेक्स के पास कृष्णा गुप्ता पिता ओ. पी. गुप्ता उम्र 26 वर्ष को मुखबिर के सूचना के आधार पर चार बैग सहित गिरफ्तार किया, तालाशी के दौरान बैग में 210 शीशी कोरेक्स एवं 15 पत्ते नैट्रॉबेट टेबलेट जब्त किया, आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट, औषधी अधिनियम अधिनियम 13, 1950 के तहत कार्यवाही की गई, कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.के.धारिया, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, महेश यादव, आरक्षक केशलाल, नारायण सिंह एवं थाने का स्टाफ रहे मौजूद रहा।