एंबुलेंस की ठोकर से 3 वर्ष की माही की मौत
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमझोर में आज सुबह एंबुलेंस 108 की ठोकर से शेर सिंह की 3 वर्षीय पुत्री माही की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव का पंचनामा कराया और वाहन को ले जाकर थाने में खड़ा कराया है।
मामले की कार्यवाही और विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है घटना के संदर्भ में बताया गया कि अमझोर की ओर से 108 एंबुलेंस की ओर आ रही थी, इसी दौरान शेर सिंह की बच्ची एम्बुलेंस की चपेट में आ गई, मृतिका के पिता गांव में ही कपड़े की दुकान का संचालन करते है और मूलतः शहडोल के सिंहपुर के रहने वाले है।