प्लास्टिक फैक्ट्री की आग बुझाने वाले 47 अग्निवीरों को किया गया सम्मानित विधायक, महापौर, कलेक्टर और निगमाध्यक्ष उद्योगपतियों सहित रैडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

0

प्लास्टिक फैक्ट्री की आग बुझाने वाले 47 अग्निवीरों को किया गया सम्मानित

विधायक, महापौर, कलेक्टर और निगमाध्यक्ष उद्योगपतियों सहित रैडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

कटनी ॥ बरगवॉं स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सतनाम पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार 12 मई की सुबह धूँ-धूँ करती आग की तपिश, ऊँची उठती लपटों के साथ, दमघोंटू धुयें के बीच अद्भुत साहस,  कर्त्व्यपरायणता और सूझबूझ का परिचय देकर आग बुझाने वाले 47 अग्निवीरों को सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट में बरगवां स्थित औद्योेगिक ईकाइयों के उद्योगपति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा भी अग्निवीरों को शाल श्रीफल मीठा एवं प्रमाण प्रत्र एवं 11 सौ रूपये की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अग्निवीरों द्वारा कार्य के दौरान आनें वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्रदाय करने की बात कहे जाने पर कर्मचारियों द्वारा बहुमंजिला भवन अथवा बिल्डिंग में अग्नि दुर्धटना को दृष्टिगत रखते हुए लिफ्ट वाली फायर बिग्रेड मशीन उपलब्ध करानें, बिल्डिंगों का ले- आउट गेट में लगानें, इंड्रस्ट्रियल एरिया की ईकाईयों में फायर इंस्टुमेंट की व्यवस्था ईकाई में रखे केमिकल की जानकारी एवं हाईडेंट होनें की बात कही गई । 47 अग्निवीरों से आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, एवं वोटर आई.डी उपलब्ध करानें की बात कही ताकि उनके खातों में 21 सौ रूपये की राशि प्रेषित की जा सके। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस की अग्नि दुर्धटना के दौरान आग बुझाने के कार्य में पहले नगरनिगम के 5 फायर ब्रिगेड वाहन लगे थे। लेकिन आग की भयावहता के मद्देनजर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जबलपुर जिले के सिहोरा नगरपालिका की एक फायरब्रिगेड सहित एसीसी कैमोर की दो और ओएफके फैक्ट्री, नगर परिषद बरही, विजयराघवगढ़ एवं कैमोर की एक-एक फायर ब्रिगेड वाहन शामिल कर कुल 11 फायर ब्रिगेड वाहनों ने भीषण आग को बुझाने का कार्य किया। इसमें फायर नियंत्रण अधिकारी, फायर इंचार्ज, चालक और फायर मैन सहित  47  कर्मचारियों ने पूरे समर्पण से आग बुझाने का कार्य किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *