5 नामचीन सट्टोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सिटी कोतवाली क्षेत्र में सट्टे के कारोबार में शामिल पुराने रिकार्ड शुदा नामचीन सट्टोरियों पर सोमवार को पुलिस की कार्यवाही की गाज गिरी, पुलिस कप्तान कुमार सौरभ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर छापामार कार्यवाही करते हुए 5 सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3500 रूपये नगदी बरामद किये गये हैं, वहीं अवैध शराब बिक्री के मामले में एफसीआई गोदाम के पास राकेश केशरवानी से 10 लीटर कच्ची शराब और सरहद से 5 लीटर शराब जब्त की गई है।
ये आये गिरफ्त में
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 5 सटोरियों को पकड़ा, जिसमें सब्बीर पिता जिब्रील खान 34 वर्ष ,राजू उर्फ मुन्ना सौधिया पिता मटरू सोंधिया 54 वर्ष ,मम्मू खान उर्फ गुलशेर पिता उमर खान 43 वर्ष, जीतेन्द्र कुमार पिता केशनचन्द गवानी, प्रदीप भाटिया पिता रोशन को गिरफ्तार किया गया है, कार्यवाही में एसआई कुन्दन मानेस्वर, स.उ.नि.रजनीश तिवारी, कामता पयासी, प्र.आ. विमल मिश्रा सन्तोष कोल, ,रामनारायण पाण्डेय, रामप्रसाद, देवेन्द्र पाण्डेय, निर्मल मिश्रा , मनहरण पाण्डेय, लवकेश शुक्ला, संजय उपाध्याय की भूमिका रही।