80 किलो बूंदी, 14 नारियल फोड़ मनाया गणतंत्र दिवस

0


हिरौली में लगे बिलों के जांच की उठ रही मांग, जिम्मेदार मौन

उमरिया। जनपद मानपुर की ग्राम पंचायत हिरौली में लगे बिलों की अगर सूक्ष्मता से जांच हो जाये तो वर्षाे से बंद भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर आ सकता है, जनपद हुए विकास की गाथा जिले के अधिकारियों के समक्ष किस कदर रखी गई, यह तो जिम्मेदार ही जाने, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने गणतंत्र दिवस के नाम पर भी शासन को जमकर चूना लगाया है।
जमकर खाई मलाई
जनपद पंचायत की हिरौली पंचायत में शासन की योजनाओं में पैतरेबाजी कर शासन का पैसा निकाल लिया जाता है, इसका उदाहरण मानपुर जनपद की कई ग्राम पंचायतों में देखने को मिल जायेगा। शासन की जन कल्याणकारी योजनाए और ग्राम विकास मे लाखो रुपए पानी की तरह बहने वाले इन रुपयो मे अब सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर मलाई खाई है।
लाखों का लगाया चूना
हर एक विभागो मे कार्य की गुणवत्ता के लिऐ अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किया जाता है, ताकि समय समय पर उस कार्य का निरीक्षण करके अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण रूप से सम्पादित कर सके , जिससे भ्रष्टाचार की रोकथाम की जा सके। खबर है कि ग्राम पंचायत हिरौली में शिवनारायण गुप्ता की फर्म रिन्कू किराना जनरल स्टोर एवं मिष्ठान भण्डार ग्राम बिजौरी से 26 जनवरी को 20 हजार की सामग्री खरीदी गई, मजे की बात तो यह है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने पंचायत में 80 किलोबूंदी के साथ ही 14 नारियल 8 बोरी लाई, 10 किलो नमकीन, 1200 रूपये का रोली दाना के साथ ही अन्य वस्तुएं खरीदी करना बता दिया, स्थानीय लोगों का कहना है कि जितना सामान पंचायत द्वारा बिल में उल्लेख किया गया है, उतना पंचायत में कभी बटा ही नहीं।
बिलो में नहीं होते हस्ताक्षर
सरपंच एवं रोजगार सहायक ने पंचायत में सामान सप्लाई के लिए कई लोगों को अपना हमराह बनाया, पंचायत में लगे बिलो में सबसे रोचक बात तो यह है कि बगैर सरपंच और सचिव के पदामुद्रा और हस्ताक्षर के ही बिल पोर्टल में जनरेट किये जा रहे है, लेकिन जनपद में बैठे जिम्मेदारों ने इस ओर से भी अपनी आंखे मूंदी हुई है। सूत्रों की माने तो कई फर्जी फर्में जिनका कोई अस्तित्व नहीं वह पंचायत में मनमाने दामों में सप्लाई कर सरकारी को चूना लगा रहे हैं। मामले में कितनी सत्यता है यह जिम्मेदार अगर जांच करें तो खुलकर सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed