सडक़ दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोड्डिहा तिराहे के पास भीषण सडक़ हादसा हुआ है। इस हादसे में एक
व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। तो दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पसगडी से मझौली बाइक में सवार शिवकुमार व कमलेश जा रहे थे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार
दी।
घटना स्थल पर ही कमलेश की मौत हो गई तो वही शिवकुमार गंभीर घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कमलेश अपने रिश्ते के भाई शिवकुमार के साथ मझौली जा रहा था तभी
बोडीहा तिराहे के पास तेज रफ्तार कर क्रमांक रूश्च 66 ष्ड्ड 0736 ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, घटनास्थल पर
ही बाइक में सवार कमलेश की मौत हो गई है।
तो वहीं शिवकुमार को गंभीर चोटे पहुंची है घटना देख स्थानीय लोग वहां इक_ा हो गए और घायल शिवकुमार को
उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच करने
में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कार को जब्त कर लिया गया है, कार चालक के विरुद्ध पुलिस जांच के बाद
मामला दर्ज करेगी।