जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा कों मिला जनता से आशीर्वाद सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर विकसित श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया -प्रभात झा
जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा कों मिला जनता से आशीर्वाद
सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर विकसित श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया -प्रभात झा
कटनी। जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम बिरुहली में रात्रि विश्राम के पश्चात जनता जनार्दन के भारी उत्साह के बीच कटनी की ओर प्रस्थान की। यात्रा का बिरुहली में बीती रात विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की अगुवाई में भव्य आगवानी की गई। जन आशीर्वाद यात्रा के साथ सम्भागीय यात्रा प्रभारी सांसद गणेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेता ओजस्वी वक्त प्रभात झा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटैल आदि साथ थे। 15 सितंबर को यात्रा विजयराघवगढ़ से बड़वारा विधानसभा की ओर रवाना हुई। इससे पहले बिरुहली में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी के साथ जन जन से पार्टी के इस जन आशीर्वाद लेने के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा इसलिए निकाल रही है क्योंकि मध्यप्रदेश में 2003 से सत्ता में कबिज सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर विकसित श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। हमारे प्रदेश में उमा जी से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक मुख्यमंत्री ने जनता के सेवक की भूमिका निभाई क्योंकि हमारा उद्देश्य सत्ता के जरिये जन सेवा करना है वहीं कांग्रेस ने 15 माह की सरकार में बता दिया कि वह सिर्फ सत्ता लोलुपता की खातिर सरकार में आई थी। जिसने सिर्फ झूठे वादे और दावे किए दूसरी तरफ प्रदेश की जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर जनता से एक तरह का बदला लिया। प्रभात झा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता आत्मसम्मनि है पर अति महत्वाकांक्षी नहीं है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी छोड़कर जाने वालों के लिए जोरदार कटाक्ष करते कहा कि जिसकी किस्मत खराब है उसके लिए क्या किया जा सकता है। ऐसे लोगों को पार्टी बदलने पर भी कुछ मिलने वाला नहीं ।