ताला तोडक़र बर्तन पार करने वाला गिरोह पकड़ाया

0

डीजल चोर पकड़ से बाहर, पुलिस जुटी पतासाजी में

इंट्रो-बुढ़ार पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिस तेजी से सक्रिय है उसी तरह चोर गिरोह भी पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने बर्तन चोर गिरोह को पकड़ा है लेकिन डीजल चोरों का गिरोह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
शहडोल। जिले की व्यावसायिक नगरी बुढ़ार इधर काफी दिनों से चोर गिरोंहो की चपेट में है। जिससे लोग पुलिस प्रशासन के होते हुए भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कहीं दूकानों के ताले टूट रहे हैं तो कहीं वाहनों से ईंधन निकाला जा रहा है। कई तरह के गिरोह सक्रिय हैं, इस कारण लोगों मे दहशत का वातावरण निर्मित हो रहा है। हालांकि पुलिस सक्रियता बरत रही है और धरपकड़ भी कर रही है। लेकिन फिर भी चोर गिरोह हार मानने को तैयार नहीं है। पिछले दिनों दो दूकानों के ताले टूटे चारियां हुई लेकिन पुलिस ने धरपकड़ कर ली लेकिन चोरी जारी रही वाहनों की टंकियों से डीजल पार किया जाता रहा। लोग अब अपने वाहन खड़े करने में डरने लगे हैं। लोगों का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी किए जाने तथा रात्रिकालीन गश्त लगाने की जरूरत है। जो कि पुलिस करती नहीं है।

बर्तन दूकान का ताला टूटा

फरियादी अभिलाष ताम्रकार पिता स्व. श्री राम भजन ताम्रकार उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 सम्राट वीडियो रोड बुढार थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र.) थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराया कि बर्तन का व्यापार करता हूँ । मेन रोड बुढार मे अभिषेक बर्तन भण्डार के नाम से बर्तन की दुकान खोला हूँ। जिसमे स्टील एल्यूमूनियम फूल कांसा आदि करने के लिए रखा हूँ। दिनांक 4 जनवरी को रोजाना की तरह दुकान खोलकर रात करीब 8 बजे बंद करके घर चले गये थे। दिनाँक 5 जनवरी को मेरी माँ का देहांत हो जाने के कारण दुकान नहीं खोल रहा था। जो सम्पूर्ण कार्यक्रम उपरांत दिनाँक 18 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे दुकान खोलने गया तो देखा की सटर मे लगे दोनो ताले टूटे हुए थे। तब मै अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। फूल एवं कासे का छोटे बडे बटुए करीब 12 नग एवं एल्यूमूनियम की छोटी बड़ी कड़ाही करीबन 25 नग वहाँ पर नही थी । जो कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गये है। पता तलास करने पर पता चला है कि लल्ला सोनी बटुआ बेचने की बात बाजार मे कर रहा था जिस पर शंका है।

लेपटाप व चिल्लर राशि ले उड़े

फरियादी अमित सोडवानी पिता  राजकुमार सोडवानी उम्र 31 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी वार्ड क्रमांक 26 बुढ़ार रोड पानी टंकी के पास सीमा किराना स्टोर नाम की दुकान है। दिनाक 18 जनवरी की रात 10.30 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था।  19 जनवरी की सुबह 9.30 बजे दुकान आया तो देखा सामान बिखरा पड़ा था और दुकान के दूसरे तल मे लगा दरवाजा का ताला टूटा पड़ा था और दरवाजा खुला था। दुकान के अन्दर सामान देखा तो डेल कंपनी का लैपटाप वेस्ट्रो कीमती करीब 20000 रु. का नही था तथा गल्ले मे चिल्लर पैसे करीव 4000 रु. डले थे वो भी नही थे। कोई अज्ञात चोर दुकान के ऊपर वाले मंजिल के कमरे में लगे दरवाजे का ताला तोडक़र दुकान में घुसकर चोरी कर ले गया।

पुलिस सक्रियता से हुआ खुलासा

चोरी की रिपोर्टें होने के बाद पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए पतासाजी शुरू कर दी। जिसमें अंतत: बर्तन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बर्तन दुकान में हुई लाखो की चोरी का बुढार पुलिस खुलासा कर दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 नाबालिग चोर थे। इसमें बर्तन खरीदने वाले एक व्यापारी मोहन डोंडवानी को गिरफ्तार किया है। जबकि इसी घटना से जुड़े दो कबाड़ी राजा चौधरी व पवन चौधरी फरार हैं। इन दोनो कबाडिय़ों ने भी आरोपियों से कुछ बर्तन खरीदे थे।

डीजल चोरों की टोह ले रहे

बताया गया कि बुढ़ार नगर में इन दिनो डीजल चोर भी तेेजी से सक्रिय हैं। और हाइवे, बस्ती व बाजार कहीं भी रात के समय खड़े वाहन नहीं बच पा रहे हैं। चोरों का गिरोह एक पिकअप वाहन में चोरी का सामान लेकर आता है और वाहनों की टंकि यों से तेल निकाल कर चंपत हो जाता है। वाहन चालक बहुत परेशान हैं। हाल ही में अमलाई रोड पर खड़े एक वाहन से पूरा डीजल निकाल लिया गया। जिससे वाहन मालिकों को रात के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन चोरों को पकडऩे पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया है लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed