लाखों की डकैती के मामले मे पुलिस को मिली सफलता…बोले कि हम काइमब्रान्च से. बंधक बना कर की थी मारपीट डकैतों ने मचाया था आतंक, 5 आरोपियों से मिला 6 लाख 8700 रुपए का मशरूका

लाखों की डकैती के मामले मे पुलिस को मिली सफलता…बोले कि हम काइमब्रान्च से. बंधक बना कर की थी मारपीट डकैतों ने मचाया था आतंक, 5 आरोपियों से मिला 6 लाख 8700 रुपए का मशरूका
कटनी।। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में डकैतों ने एक मोबाइल दुकान संचालक के घर को निशाना बनाया था.डकैतों ने इस घर में करीब लाखों की डकैती डाली थी जानकारी के मुताबिक, डकैत अपने साथ 02 लैपटॉप, 05 पांच मोबाइल सहित कुछ नगदी लेकर फरार हो गए थें। पुलिस ने इस मामले मे
5 आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार कर कुल 6 लाख आठ हजार सात सौ रुपये का मशरुका बरामद किया है।
इस संबंध मे पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर निवासी भरत बानवानी के द्वारा थाने मे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी कि वह सुभाष चौक में मोबाइल की दुकान मे बेचने व सुधारने का काम करता है. दिनांक 18 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब 12.30 बजे चार अज्ञात लड़के सिविल ड्रेस में घर में घुस आये और बोले कि हम काइमब्रान्च से है हम लोगों को कमरे में बंधक बना कर मारपीट करके भय दिखाकर मेरे मोबाईल खाता से जबरन फोन-पे से 49 हजार रूपये ट्रांसफर करवाये। सेमसंग के दो नग मोबाईल एवं 3 मोबाइल रियलमी कम्पनी के मोबाईल कुल 5 मोबाइल और दो लेपटाप एच.पी कम्पनी का चार्जर और एच पी कम्पनी का स्पीकर कुल कीमत करीबन 3 लाख 35,000 रूपये का की डैकेती कर फरार हो गए. डैकती करने वाले सभी आरोपियों की उम्र करीब 20.25 साल बताई गईं.पुलिस ने मामले की
गंभीरता पर आरोपियों की तलाश शुरू की.जिसके लिए अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व मे दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उदयभान मिश्रा सायबर सेल कटनी एवं अधीनस्थ स्टाफ की टीम गठित कर जांच शुरू की जिसमे आस पास के लोगों से पूंछतांछ शुरु कर आने जाने वाले की जानकारी एकत्रित करते हुए तीसरी आँख सी.सी.टी.वी कैमरो को खंगलना शुरु किया एवं तकनीकी सहायता से फरियादी के बताये अनुसार उसके मोबाईल के पे-टीएम से किये गये 49000/- रुपये का ट्रांसफर हिस्ट्री देखी गई फरियादी के खाते से दूसरे खाते मे किये गये ट्रान्सफर रकम के खाताधारक की पता तलाश की गई जो जबलपुर शहर का होना पाया गया जिसके संबंध मे मुखबिर तंत्रों के माध्यम से पतासाजी कर संबंधित व्यक्ति के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सचिन यादव के द्वारा उसके खाते में 49000 /- रुपये ट्रांसफर कराया गया। जब सचिन यादव की तलाश करते हुए कटनी पुलिस जबलपुर उसके घर पहुंची जहाँ घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया.पुलिस ने डैकेती की वारदात मे शामिल आरोपी तनवीर खान,सूजल उर्फ अंशु बावरिया, नमन उर्फ लक्की श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा सभी आरोपियों को उनके ठीकनों से गिरफ्तार किया.पुलिस की पूछतांछ मे आरोपियों ने स्वयं पर कर्जे मे होने के कारण डैकेती की योजना बनाई। इस योजना को बनाने का मास्टर माइंड तनवीर खान था जो भरत बानवानी माधवनगर निवासी के यहाँ पर काम कर चूका था। जिसे घर आने जाने का रास्ता मालूम था. तनवीर खान के बताये अनुसार भरत बानवानी के घर की बाउंड्री दीवार कूद कर सचिन यादव, चेतन विश्वकर्मा, सूजल बावरिया, लक्की श्रीवास्तव चारों लोग घर मे घुस गये और खुद को काईमब्रांच के पुलिस बताकर भरत के मोबाईल से 49000 /- रुपये ट्रांसफर करा लिये, भरत व उसके घर के मेहमानो को मारपीट, डरा धमका कर पांच मोबाईल, दो लैपटाप छुड़ा लिये।
आरोपीयों से जप्त लूट / डकैती की समाग्री:- सेमसंग एस 22 अल्ट्रा मोबाईल दो नग, रियलमी कम्पनी के 03 नग मोबाईल, एच.पी कम्पनी के दो लैपटाप जिनकी कुल कीमत 3 लाख 35000 /- रुपये
आरोपियों के द्वारा उपयोग किये गये जप्त मोबाईल:- 02 आईफोन, 02 रियलमी कम्पनी के मोबाईल, 01 विवो कम्पनी का मोबाईल एवं 01 ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती लगभग 2.5 लाख रुपये एवं नगदी 8700 रुपये कुल योग 6 लाख आठ हजार सात सौ रुपये का मशरुका बरामद किया गया।
उल्लेखनीय कार्य: – अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उनि उदभान मिश्रा सायबर सेल, उनि. विष्णु नारायण जायसवाल, उनि गणेश विश्वकर्मा, सउनि मनोज कुडापे, प्रशांत विश्वकर्मा, भुवनेश्वर बागरी, लालजी यादव,शिव पटेल, रविन्द्र दुबे, अविनाश मिश्रा, अभय यादव, सत्येन्द्र, नीरज दुबे, लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।