भाजपा बनी अपराधियों की सरपरस्त प्रशासनिक अधिकारी फोटो खिचवानें मे मस्त- सुभाष
शहडोल।जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने रेत माफियाओं द्वारा ए एस आई महेन्द्र बागरी की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर हत्या किए जाने पर रोष जताते हुए इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।सुभाष गुप्ता ने कहा शहडोल के संभाग बनने के बाद यहाँ बड़े – बड़े अधिकारी नियुक्त किए गए,जोकि अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय सिर्फ फोटो खिंचवाने एवं किसी भी गंभीर अपराध पर खाना पूर्ति करने तक ही सीमित हैं। इन बड़े अधिकारियों की कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये शहर की रोड के गढ्ढे भरने और पुल की मरम्मत करने का आदेश देते हैं तो वो भी पूरा नहीं होता।चेताने के बाद भी नही जागा प्रशासन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिला काँग्रेस द्वारा पूर्व मे कई बार ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऐसी घटनाओं के संबंध मे चेताया गया मगर ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के रहते अभी कुछ महीनों पहले ब्यौहारी मे रेत माफियाओं द्वारा पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या ट्रैक्टर से कुचल कर कर दी गई थी, अभी कुछ दिनों पहले ही खनिज अमले पर हमला किया गया और अब ए एस आई की हत्या की गई न जाने आगे और कितने मासूमों को अपनी जान से हाँथ धोना पड़ेगा।
कार्यवाही नही हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
सुभाष गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से रेत चोरी मे लिप्त हैं और रेत माफियाओं को इनके द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाता है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि, अगर इस मामले की शीघ्र जांच कर माफियाओं पर कठोर कार्यवाही नहीं की जाती तो जिला काँग्रेस द्वारा पूरे जिले मे एकसाथ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।