आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने साथी संग शहर घुमाने के वहाने वारदात को दिया अंजाम

0

आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने साथी संग शहर घुमाने के वहाने वारदात को दिया अंजाम

कटनी/सतना ।। जीआरपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आदिवासी नाबालिग को शहर घुमाने के वाहने उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों को सतना से पकड़ा है। आरोपीयों ने मिलकर पहले पीड़िता को गाड़ी में शहर घुमाने के नाम पर अगवा किया, फिर शहर में कही सुनसान इलाके में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना बीते 4,5 दिवस पूर्व थाना जैतवारा के ग्राम कोठरा की है।।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि आदिवासी नाबालिग
पीडिता जो सीधी जिले की रहने वाली हैं जिसके साथ विगत 4,5 दिवस पूर्व थाना जैतवारा के ग्राम कोठरा के अतर्गत सामूहिक दुष्कर्म का मामला अज्ञात आरोपियान द्वारा किया गया था घटना सतना की बताई जा रही है। रेल्वे स्टेशन सतना के बाहर से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से लेकर गयें थे और रास्ते में अपने साथी को बुलाकर शहर में पीडिता को घुमाने के पश्चात घटना को अंजाम दिया गया जीआरपी पुलिस द्वारा शहर के पेट्रोल पम्पो एवं शहर सतना में विभिन्न जगह लगे सीसीटीव्ही कैमरो एवं शराब दुकान में लगे कैमरो को चेंक किया गया जो पीडिता दो युवको के साथ मोटर साईकिल मे बैठी देखी गई। आरोपी रामागोविन्द कुशवाहा एवं दीपक रजक के रुप में चिंहित हुयें जिनकी तलाश संभावित स्थानो पर की गई आरोपियों को -14.06.2024 को पकडकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जप्त की गई हैं एवं आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उन्हे जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में रामागोविन्द कुशवाहा पिता रामविश्वास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जैतवारा पोस्ट आमा थाना सिंहपुर जिला सतना, दीपक रजक पिता इन्दलाल रजक उम्र 25 वर्ष निवासी शुक्ला बरदाडीह भरजुना रोड बार्ड क्र-10 थाना कोलगवां जिला सतना को गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साईकिल HERO HF DELUX कंपनी की जिसका चेंचिस नं-MBLHAW022452 एवं मोटर साईकिल SP SHINE ब्लैक रेड कलर की नं-MP19ZG7409 है चेंचिस नं-MF4ZC942DRG357220 जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के नेतृत्व में निरीक्षक अरुणा बाहने, एवं चौकी प्रभारी जीआरपी सतना उनि राजेश राज एवं उनि एल.पी. कश्यप, सउनि आर.एस. शुक्ला, प्रआर. अशोक तिवारी, दयाचंद तिवारी, आर. प्रशान्त यादव, अंकित यादव, अरुण, कमलेश, धर्मेन्द्र गुप्ता ,अमित, धर्मेन्द्र राजडर, अनुज कुमार, खुशबू सिंह, प्रिया सिंह, सुमन, एवं सायबर सेल जबलपुर ,सागर उपाध्याय, रवि मांझी, एवं समस्त जीआरपी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed