हवाला का हिसाब बिगड़ गया: साहब-प्रभारी की दुकान चौपट, और 5% वाले ‘गप्पू’ अब डिस्काउंट लेकर सड़क पर!
शहडोल।अनुभाग के साहब और प्रभारी के आड़ में ऑफ रिकॉर्ड कर्मचारी ने भी हवाला का रुपया लाने और उसे ठिकाने लगाने के नाम पर, सबसे विश्वासपात्र चालक होने के नाम पर 5 प्रतिशत अपना भी जुड़वा लिया, यह बात अलग है कि प्रभारी के बाद के एक सितारा और दो सितारा वाले एवं उसके नीचे वाले सिर्फ इन तीनों का मुंह निहार रहे है,प्रतिदिन के हिसाब से रुपया इतना बढ़ा दिया कि पड़ोस के प्रभारी जितना पूरे महीने का लेते थे, बस सबने रास्ता उधर मोड़ दिया,एक साथ बड़ी आवक और मौका देखकर पड़ोस के प्रभारी ने भी दाम दोगुने कर दिए, फिर भी 28 दिन की राहत तो है ही,मजे की बात तो यह है कि अब दुकानदारी चौपट हो जाने के कारण दोनों साहब के गप्पू अपने 5 प्रतिशत के लिए परेशान है और हाथ जोड़ जोड़कर सबको भारी छूट का ऑफर देते फिर रहे है….