कासा में मिला मृत युवक
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। आज दिनांक 9 जनवरी को ग्राम कासा थाना अनूपपुर अंतर्गत मृतक गुड्डू कॉल के साथ ममता कोल निवासी कासा तालाब के किनारे बैठी थी उसी समय ममता कोल का पति राम अवतार कॉल जो हमेशा गुड्डू कॉल निवासी राजनगर के साथ बैठने पर अपनी पत्नी पर संदेह करता था ने देख लिया 12 बजे दिन में दोनों नए तालाब कासा के पास बैठे थे तो राम अवतार कॉल ने आवेश में आकर दोनों को प्यार से ऊपर बुलाया और गुड्डा कॉल को नीचे घसीट कर तालाब में लाया और सिर में चेहरे में पत्थरों से मारकर हत्या कर दिया तथा ममता कोल को भी मार कर चोट पहुंचाया जो गंभीर हालत में अनूपपुर हॉस्पिटल में 108 के जरिए एडमिट कराई गई है तथा गुड्डा कोल निवासी रामनगर डोला की मृत्यु की सूचना पर तत्काल घटनास्थल रवाना होकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है आरोपी की तलाश कर कार्रवाई की जाती है।